बंद का छत्तीसगढ़ में रहा मिलाजुला असर : राजनैतिक दलों के साथ विभिन्न संगठनों का मिला समर्थन

रायपुर (छत्तीसगढ़)। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा 8 दिसंबर को आहूत भारत बंद का छत्तीसगढ़ में मिलाजुला असर देखने को को मिला। राज्य के रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव समेत कई शहरों में बंद होने की जानकारी मिली है। वहीं दुर्ग, धमतरी में बंद का असर कम नजर आया। अधिकांश शहरों में व्यापारिक संस्थान बंद रहे। 
छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन किया है। सत्ताधारी दल के नेता और कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर निकले तथा लोगों से समर्थन का अनुरोध किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर जिले के दोंदे खुर्द गांव का दौरा किया तथा लोगों से किसानों का समर्थन करने की अपील की। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के राज्य के 36 संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है। इनमें किसान, मजदूर और सामाजिक संगठन शामिल हैं। बंद के दौरान राज्य के कई स्थानों पर रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के मजदूर संगठनों तथा परिवहन संघों ने भी किसानों के बंद का समर्थन किया है। राज्य में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा उद्योगों ने बंद का समर्थन किया है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को शहरों में अपराह्न बाद दो बजे तक बंद रखने का फैसला किया था। राज्य में सार्वजनिक परिवहन और आटो रिक्शा चालकों ने भी बंद का समर्थन किया है। सार्वजनिक वाहनों के नहीं चलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बंद से अस्पताल, एंबुलेंस और दवाखानों जैसी आपातकालीन सेवाएं मुक्त रहीं।

One thought on “बंद का छत्तीसगढ़ में रहा मिलाजुला असर : राजनैतिक दलों के साथ विभिन्न संगठनों का मिला समर्थन

  1. I am really happy to glance at this weblog posts which contains plenty of useful information, thanks for providing such data. Michelle Chrisy Columbine

Comments are closed.