दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शादी का प्रलोभन देकर युवती का दैहिक शोषण किए जाने संबंधी प्रकरण में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि 18 घंटे में प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर चालान भी अदालत में पेश कर दिया है।
मामला नगर कोतवाली में 22 वर्षीय युवती द्वारा 21 वर्षीय युवक पर लगाए गए दैहिक शोषण के आरोप से संबंधित है। युवती ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि खेदामार, जामुल निवासी प्रशांत कुमार देवदास ने शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण किया और बाद में शादी से मुकर गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दफा 376 (2) (ढ) के तहत जुर्म दर्ज किया था।
मामले में एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में एएसपी सिटी रोहित झा व सीएसपी विवेक शुक्ला के निर्देश में पुलिस टीम ने आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की थी। टीम आरोपी प्रशांत कुमार देवदास को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद प्रकरण दर्ज होने के महज 18 घंटे बाद ही पुलिस ने विवेचना पूरी कर अभियोग पत्र अदालत में पेश कर दिया। इस कार्रवाई में टीआई राजेश बागडे के नेतृत्व में एसआई सरोज चवरे , एएसआई देवादास भारती कांस्टेबल गीतेश्वरी शर्मा एंव थाना पेट्रोलिंग के स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।