नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है। विजेंदर ने कहा कि अगर सरकार ने इन काले कानूनों को वापस नहीं लिया, तो वह खेल जगत के सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड को लौटा देंगे। बॉक्सर विजेंदर सिंह रविवार को दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों को संबोधित किया।
बता दें कि विजेंदर ने वर्ष 2008 में भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीता था, जो बॉक्सिंग में भारत का पहला पदक था। हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले विजेंदर के एक दिन पहले शनिवार को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे। उन्होंने किसानों के हक में आवाज बुलंद की थी।