दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शादी समारोह के दौरान खुर्सीपार में आगजनी की बड़ी घटना होते होते टल गई। दमकल विभाग द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से आग विकराल रूप धारण नहीं कर सकी।
घटना शनिवार शाम लगभग सवा छह बजे की है। खुर्सीपार क्षेत्र निवासी सुरेश साहू के यहां लड़की की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। शादी समारोह के लिए खाना बनाने वाले स्थान पर अचानक गैस सिलेण्डर में लीकेज के कारण आग लग गई।जिसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल मौके के लिए रवाना हुआ। मौके पर पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों द्वारा गैस सिलेंडर पर लगी आग पर बड़ी तत्परता से काबू पाया। आग को शादी के कार्यक्रम में फैलने से रोका। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग पर काबू पाने में अग्निशमन वाहन चालक विजय चतुर्वेदी, फायरमैन हरिओम गुप्ता, मनोज सोनवानी, शैलेंद्र देशमुख, अवतार सिंह की विशेष भूमिका रही।