गैस सर्विस सेंटर में लगी आग, टाटा एस वाहन हुआ स्वाहा, बड़ा हादसा टला

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सुपेला के एक गैस सर्विस सेंटर में आज तड़के आगजनी की घटना हो गई। आगजनी की इस घटना में गोडाउन में खड़ा टाटा एस वाहन जलकर खाक हो गया। हादसा विकराल रुप ले पाता, इससे पहले ही दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
हादसा सवेरे लगभग 4.30 बजे का है। सेक्टर 6 के फायर कंट्रोल रूम को थाना सुपेला के चंद्रनगर स्थित ऋषि गैस सर्विस एजेंसी में आग लगने की सूचना मिली। दमकल दल मौके के लिए रवाना हुआ। वहां पहुंचकर गैस गोडाउन में रखें टाटा एस में लगी आग पर काबू पाया गया। साथ ही गैस गोडाउन की तरफ आग को बढ़ने से अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा आग के पास में मौजूद बस्ती की तरफ बढ़ने की संभावना को देखते हुए, उसे खाली करवाया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग पर काबू पाने अग्निशमन दल को करीब 1 घंटा मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान गैस गोडाउन के अंदर पांच टाटा एस गाड़ी को निकाला गया। आगजनी की इस घटना पर काबू पाने में फायरमैन व वाहन चालक एफ. प्रवीण ‌बारा, फायरमैन मोहन राव ,नागेश मारकंडे, पराग भोसले नगर सैनिक
राजू लाल की सराहनीय भूमिका रहीं।