Top News

धान का अवैध परिवहन, धमतरी में जांच दल ने जब्त किया 93 कट्टा धान

रायपुर (छत्तीसगढ़)। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अन्य राज्यों से धान की आवक पर रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर जांच दल का गठन किया गया है। जांच दलों द्वारा सीमावर्ती जिलों की सीमाओं पर सघन जांच की जा रही है। इसी जांच के दौरान धमतरी जिले में धान के अवैध परिवहन का मामला पकड़ाया है। जांच दल द्वारा 93 कट्टा अवैध धान पकड़ा गया है।
बता दें कि प्रदेश सहित धमतरी जिले में 31 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर जिले में अन्य राज्यों से धान की आवक एवं धान व्यापार/ भण्डारण/परिवहन इत्यादि की जांच लगातार की जा रही है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में दो दिसम्बर को राजस्व, खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। धान परिवहन की जांच के दौरान दल द्वारा कोंडागांव जिले के बांसकोट निवासी चंद्रकांत साहू से 93 कट्टा धान, जिसका वजन 37.20 क्विंटल है, की जब्ती की गई। धान का अवैध व्यापार करते पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।