दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जीवनदीप समिति और कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर जिला चिकित्सालय में नेफ्रोलॉजिस्ट की स्थायी नियुक्ति करने की मांग की। जिला कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा जीवनदीप समिति के कार्यकारी सदस्य दिलीप ठाकुर, सीताराम ठाकुर आदिवासी समाज दुर्ग संभाग के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, शोभिराम नेताम प्रदेश सचिव, गुलाब सिंह ठाकुर जनपद सदस्य पाटन, कमलेश नेताम, छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार ममता शिंदे प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिला अस्पताल में 3 नेगेटिव व 1 पॉजिटिव डायलिसिस मशीन है परन्तु नेफ्रोलॉजिस्ट चिकित्सक के अभाव में उसका समुचित लाभ लोगों को नही मिल पा रहा है। अस्पताल में पाटन, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, धमधा, अहिवारा सहित आसपास क्षेत्र के पीडि़त रोगी इलाज करवाने आते हैं। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्वरित नेफ्रोलॉजिस्ट नियुक्त करने की बात कही है।