दुर्ग (छत्तीसगढ़)। स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन व दुर्ग विधायक अरूण वोरा ने खरीफ सीजन 2020-21 में धान खरीदी और मिलिंग के बाद चावल का भंडारण करने सभी जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य के सभी जिलों में गोडाउन में भंडारण से पहले कीटनाशक दवाइयों, तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता और अगले 6 माह तक गोडाउन में जरूरी सामग्री की खरीदी सहित सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए। वोरा ने कहा है कि किसी भी हालत में चावल के भंडारण में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
चेयरमेन वोरा ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा है कि आगामी दिनों में धान खरीदी के बाद मिलिंग आदि की प्रक्रिया होने पर खाद्यान्न का भंडारण गोडाउन में किया जाएगा। इसके लिए कार्पोरेशन के नोडल अधिकारियों को सभी गोदामों में पॉलीथिनए धर्मकांटा और पर्याप्त स्टाफ रखे जाएं। आवश्यक मात्रा में कीटनाशक की खरीदी की जाए ताकि भंडारण किए गए चावल का नुकसान न हो। वोरा ने साफ कहा कि अनाज का एक.एक दाना बचाने की भावना के साथ कार्पोरेशन के अधिकारी कर्मचारी भंडारण की व्यवस्था करें। इसमें अव्यवस्था या लापरवाही नहीं होना चाहिए।
कम क्षमता के गोडाउनों पर अधिक फोकस
कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने बताया कि वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन ने कम क्षमता वाले ज्यादा से ज्यादा गोडाउन निर्माण की नीति अपनाई है। ताकि हर गांव व शहर के पास गोडाउन की सुविधा उपलब्ध हो। इससे खाद्यान्न के भंडारणए परिवहन में आसानी होगी और कम समय में गोडाउन से राशन दुकानों में खाद्यान्न की सप्लाई हो सकेगी।