Top News

गुरु नानक देव जी का 551 वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मना, हर समाज ने दी संगत में शिरकत

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कार्तिक पूर्णिमा पर गुरु नानक देव जी महाराज का 551 वां प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री गुरुसिंद्य सभा दुर्ग में हर्षों उल्लास के साथ मनाया गया। समूह सिख संगत एवं अन्य समाज की संगत ने गुरुद्वारा साहिब में  ख़ुशी व श्रद्धा से गुरु महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सचिव अरविन्दर सिंह खुराना ने बताया की कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए गुरुद्वारा के गुरुद्वारा साहिब में कार्यक्रम सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक आयोजित किया गया। लंगर में पैकेट बनाकर संगत में बाटें गए जिससे भीड़ की स्थिति निर्मित न हो। गुरुद्वारा साहिब में मास्क पहन कर ही दर्शन करने की इज़्ज़ात थी और संगत ने भी इसका ख़याल रखा गया। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भी इस अवसर पर गुरु जी दर्शन का दर्शन लाभ प्राप्त किया। उन्होंने संगत को गुरूपर्व की बधाई दी। शहर विधायक अरुण वोरा ने भी गुरुद्वारा साहिब में संगत को गुरूपर्व की बधाई दी। महापोर धीरज बाकलीवाल ने गुरुद्वारा साहिब में गुरु जी की संगत में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। आज गुरुद्वारा साहिब में पार्षद मंदीप सिंह भाटिया, श्रद्धा सोनी, विजेंदर भारद्वाज, फ़तह भाटिया, अजय गुप्ता, इन्द्रपाल सिंह भाटिया भी मौजूद थे।
मुस्लिम समाज के भाइयों ने भी गुरुद्वारा साहिब में आकर गुरुजी दर्शन प्राप्त किए एवं गुरु महाराज के चरणो में पुष्प अर्पण कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के कमेटी मेम्बर्स को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। इस बधाई को दोनों समाज ने खुले दिल से स्वीकार करते हुए इस परम्परा को हर साल क़ायम रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरुसिंद्य सभा दुर्ग के अध्यक्ष तरसेम सिंह ढिल्लोन, उपाध्यक्ष राजू भाटिया, महासचिव अरविन्दर सिंह खुराना, स्टेज सेक्रेटेरी रजिंदर पाल सिंह अरोरा, अवतार सिंह रंधावा, संपूरन सिंह सेनी, परमजीत सिंह, सूरिंदर कबरवाल, परमजीत सिंह भुईं, अमरजीत सिंह खालसा, सूरिंदर पाल सिंह दुलई, हम चाकर गोबिंद के बच्चे और हरविंदर सिंह( हर्रु),  मोनिंदर सिंह  आदि सदस्य उपस्थित रहे।