दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा कलम रख मशाल उठा प्रांत व्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले के विभिन्न कार्यालयों में घूम कर कर्मचारी साथियों से प्रथम चरण के आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई। प्रथम चरण के तहत 1 दिसंबर को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन एवं मशाल रैली के 1:30 बजे ज्ञापन कार्यक्रम होगा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रांगण से कर्मचारी साथी हाथ में दिए मशाल लेकर रैली की शक्ल में सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए ज्ञापन सौंपेगे।
दूसरे चरण के तहत 11 दिसंबर को धरना एवं वादा निभाओ रैली का आयोजन किया जाएगा। राजधानी रायपुर में तीसरा चरण 19 दिसंबर को होगा। रायपुर के धरना स्थल बुढ़ापारा में प्रांत व्यापी वादा निभाओ महारैली का आयोजन होगा। इस संबंध में प्रमुख मांगों को लेकर विभिन्न कार्यालय में गेट टु गेदर कर्मचारी साथियों से संपर्क कर वन विभाग कार्यालय, वाणिज्य कर, तहसील कार्यालय, जिला आबकारी, जिला कोषालय, कलेक्टर, कार्यालय, शिक्षा अधिकारी कार्यालय उप संचालक कृषि आदि कार्यालयों में घूम कर प्रथम चरण के आंदोलन में शामिल होने हेतु साथियों से अपील की जा रही है।
संपर्क अभियान में संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, संभागीय संयोजक आनंदमूर्ति झा, संयोजक विजय लहरें, अनुरूप साहू महासचिव हरनारायण सिंह राजपूत छत्तीसगढ़ शिक्षक प्रदेश संघ मोतीराम खिलाड़ी लघु वेतन कर्मचारी संघ भारद्वाज दिनेश कुमार साहू गंगा प्रसाद तिवारी नियमित व्याख्याता संघ अखिलेश कुमार कलिहारी अनियमित कर्मचारी संघ प्रमोद यादव मन कर्मचारी संघ प्रमोद श्रीवास्तव राजस्व पटवारी संघ एमएम कुरैशी स्वास्थ्य महोदय से कर्मचारी संघ आदि कर्मचारी नेताओं के द्वारा विभिन्न कार्यालयों में घूम कर आंदोलन को सफल बनाने कर्मचारी साथियों से अपील की गई।