दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में आज हमर बाज़ार के सदस्यों द्वारा 70 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में 18 वर्ष से 56 वर्ष तक स्त्री पुरुषों ने रक्तदान किया। शिविर में मुख्य सहयोगी संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन व समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति की ओर से राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, दीपक बंसल, उज्जवल पींचा, जीवन ताम्रकार, त्रिपेश शर्मा, रितेश जैन, हरमन दुलाई ने रक्तदान प्रक्रिया में सहयोग किया।
हमर बाजार के संचालक मोहम्मद भाई के आलावा नरेश जैन, शुभम शर्मा, ज्योति बाला ताम्रकार, मोहम्मद सोहैल, वैशाली बेगानी, सुनील वैष्णव, निम्मी शर्मा सहित 70 लोगों ने रक्तदान किया। सुरेश शर्मा ने अपनी दोनों बेटियों सहित सपरिवार ब्लड डोनेशन किया। मोहम्मद भाई ने जानकारी में बताया कि यह उनकी टीम का दूसरा रक्तदान शिविर है। हम इस अभियान को आगे भी जारी रखेंगे। राज आढ़तिया ने कहा हमारी संस्था लगातार सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं से रक्तदान हेतु अपील कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप ही हमर बाजार का दूसरा सफल रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। नरेश जैन ने अपनी धर्मपत्नी के स्मृति में सभी रक्तदानियों को फल वितरित किए। दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक बैंक के डॉ अनिल अग्रवाल, जिज्ञासा मैडम, नेमा चंद्राकर, लतिका मैडम, आशा साहू, चेतन कौशल, रुपेश, मधुसूदन, कीर्तन, तरन्नुम ने रक्तदान प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग दिया।