धमधा नाका अंडरब्रिज, डेढ़ साल बीते, हुआ सिर्फ दस फीसदी काम, जोगी कांग्रेस ने दी चेतावनी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नागरिक सुविधा के नाम पर धमधा नाका रेलवे क्रांसिंग में बनाया जा रहा अंडरब्रिज प्रशासनिक लेटलतीफी के चलते असुविधा का कारण बन रहा है। हालात यह है कि डेढ़ साल में महज 10 फीसदी निर्माण कार्य हो पाया है। इस पर जोगी कांग्रेस के नेताओं की नाराजगी सामने आई है। नाराज जोगी कांग्रेस के नेताओं ने 15 दिन के भीतर काम शुरू नहीं कराए जाने पर आंदोलन और चक्काजाम की चेतावनी दी है। जोगी कांग्रेस के नेताओं ने इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर, स्टेशन मास्टर और सेतु निगम के अफसरों को ज्ञापन सौंपा है।
बता दे कि धमधा मार्ग पर बढ़ते यातायात से राजीव सेतु पर दबाव कम करने और स्थानीय स्तर पर आवाजाही करने वाले लोगों को बार-बार रेलवे क्रांसिंग बंद रहने की परेशानी से निजात दिलाने अंडरब्रिज का निर्माण शुरू कराया गया है। 6 करोड़ 51 लाख के अंडरब्रि का निर्माण रेलवे व राज्य शासन द्वारा 50-50 फीसदी कास्ट शेयरिंग के आधार पर किया जाना है। इसके लिए टेंडर के बाद वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है। ठेकेदार ने इसके लिए गड्ढा भी खोद लिया है, लेकिन यह महज कार्य का दस फीसदी है। अंडरब्रिज निर्माण का काम करीब डेढ साल से बंद है। पूर्व पार्षद डी प्रकाश ने बताया कि प्रारंभ में इसी तरह वर्क आर्डर के बाद भी ब्रिज का काम शुरू नहीं किया जा रहा था। इस पर स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की थी। कलेक्टर की शिकायत के बाद रेलवे ने काम शुरू कराया। लेकिन गड्ढा खोदने के बाद फिर काम बंद कर दिया। तब से करीब एक साल से काम पूरी तरह बंद है।
ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व पार्षद डी. प्रकाश, प्रकाश जोशी, राजेश ताम्रकार, लोकेश सोनी, गोपाल सिंह, तरूण कुमार, स्वप्निल जैन, अजीत चतुर्वेदी, दीपक श्रीवास्तव, राजेंद्र चंदेल आदि शामिल थे।
टेंडर रद्द कर करें पेनाल्टी वसूली
जोगी कांग्रेस नेताओं ने इसे सीधे तौर पर ठेकेदार की लापरवाही करार दिया है। इसके लिए ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने और अन्य एजेंसी से काम कराने की मांग जोगी कांग्रेस के नेताओं ने की है। नेताओं ने काम की लेटलतीफी के लिए रेलवे पर 50 फीसदी तक पेनाल्टी लगाने की भी मांग उठाई है।