विदेशी उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रहेगा प्रतिबंधित, सिर्फ विशेष उड़ानों का होगा संचालन

मुंबई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए ) ने कोरोना की महामारी को देखते हुए नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है। डीजीसीए के अनुसार, 31 दिसंबर तक सिर्फ विशेष उड़ानों का संचालन हो सकेगा।
डीजीसीए ने गुरुवार को इस बाबत निर्देश जारी किया। यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मालवाहन संचालन और नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा मंजूरी प्राप्त विशेष उड़ानों पर लागू नहीं होगा। परिपत्र में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी ने भारत से/ भारत के लिए अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के निलंबन के संबंध में जारी प्रतिबंध की वैधता को 31 दिसंबर 23.59 बजे तक बढ़ा दिया है। चुनिंदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय अनुसूचित उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत ने 23 मार्च से 30 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। नियमित अंतररराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी के बीच वंदेभारत मिशन के तहत सरकार की मंजूरी के जरिये कुछ चुनिंदा मार्गों पर विदेशी उड़ानों का आवागमन हो रहे है। इसको लेकर भारत ने संबंधित देशों की सरकारों के साथ जुलाई में एयर बबल संबंधी समझौता भी किया था।

You cannot copy content of this page