दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले के साजा विधानसभा के क्षेत्र के गांव डोमा के किसान द्वारा की गई आत्महत्या पर भाजपा द्वारा प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की गई। इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मृतक के परिवार को 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी ने कहा कि अपने आप को किसानों का हितैषी कहने वाली सरकार के राज में लगातार अन्नदाता भाइयों का आत्महत्या करना इस सरकार के चेहरे को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अन्नदाता किसान भाइयों के द्वारा कर्ज के बोझ तले दबने के कारण लगातार आत्महत्या किया जा रहा है। दुर्ग जिले के ही यह दूसरी घटना साजा विधानसभा क्षेत्र के जो कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का क्षेत्र है। क्षेत्र के ग्राम डोमा निवासी प्रेम लाल ने आत्महत्या कर ली जिसके चलते उसके परिवार में जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गई है।
परिवार के सदस्यों के जीवनयापन की समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से दुर्ग जिला किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर के नेतृत्व में दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करने की मांग की गई।
रत्नेश चंद्राकर ने कहा कि लगातार प्रदेश में अन्नदाता किसान भाई आत्महत्या करने को मजबूर है। जो कि प्रदेश सरकार की जो नीति और नियत है पूरी तरह से अब संदेहास्पद बनातीं है। विपक्ष रहने के दौरान अपने आपको किसान पुत्र कहने वाले मुख्यमंत्री हर साल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी को पत्र लिखते थे कि धान की खरीदी 1 अक्टूबर से की जाए। पर अब स्वयं धान की खरीदी 1 दिसंबर से कर रहे हैं। जिसका खामियाजा किसान भाई कर्ज के बोझ तले दबकर भुगत रहे हैं मुख्यमंत्री के खुद के गृह जिले में अब तक दो अन्नदाता भाइयों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है, तो बाकी प्रदेश के अन्य हिस्सों का क्या स्थिति होगी। इसका आकलन करना बड़ा ही दुखद लगता है। उन्होंने प्रशासन से ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान करें। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र साहू, मोरध्वज साहू मोनू, किसान मोर्चा जिला महामंत्री रितेश टांक, भीषम मढरिया, संतोष सिन्हा, रिजु ताम्रकार उपस्थित रहे|