रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश की राजधानी में 17 नवंबर की रात किशोरी से सामूहिक अनाचार के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले की रविवार को की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 376 डी-ए, 365 506 के तहत तीन युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
घटना 17 नवंबर की रात लगभग 3.30 बजे गुढियारी क्षेत्र की है। पीड़ित किशोरी (14 वर्ष) के घर उसके भाई के दोस्त जनता कालोनी निवासी हिमांशु गुप्ता (18 वर्ष) का आना जाना था। इस कारण पीड़िता से भी उसकी पहचान थी। 17 नवंबर की रात्रि 3 बजे हिमांशु गुप्ता ने मोबाइल फोन में एसएमएस कर बुलाया। वह रात्रि में ही उसके साथ चली गई। कार में बैठाकर तेलीबांधा क्षेत्र घुमाने ले गया। जिस समय नाबालिग कार में बैठी, उस समय कार में युवक के दो दोस्त भी पहले से सवार थे। चारों तेलीबांधा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में घुमने के बाद वापस गुढिय़ारी जनता कॉलोनी आए। इसके बाद परिचित युवक ने अपने दोनों दोस्तों के साथ कार में ही नाबालिग को धमकाते हुए उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और सुबह उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी भय वश पीडिता ने परिजनों को नहीं दी। जिसके बाद वह अपनी बुआ के घर कोरबा चली गई। वहां पहुंचने के बाद तबीयत बिगडऩे पर उसने अपनी बुआ इस घटना की जानकारी दी। परिजनों को जानकारी मिलने पर गुढिय़ारी थाने में रविवार को मामला दर्ज करवाया गया।
गुढिय़ारी पुलिस ने सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर तीनों आरोपी युवकों की तलाश में शुरु की। पड़ताल के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी हिमांशु गुप्ता अटारी गांव रुका हुआ है। जहां से उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य फरार दो आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने किया है।