अपने दाऊ जो कर डाले… गोधन न्याय योजना पर तैयार किया खास गीत, देखें विडियो

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। देश भर में चर्चा का विषय बनी और नीति आयोग द्वारा सराही गई छत्तीसगढ़ सरकार की अनूठी गोधन न्याय योजना को लेकर एक खास गीत तैयार किया गया है। योजना को पसंद करने वालों ने इस गीत को तैयार कराया है। गीत के जरिए गोधन न्याय योजना की खूबियों को दर्शाया गया है। ग्रामीण परिवेश में फिल्माए गए इस गीत को यूट्यूब पर जारी किया गया है। इस गीत को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

गोमाता की बातें करते, करते पर सम्मान नहीं…
अपने दाऊ जो कर डाले सब के बस का काम नहीं…
गोधन-गोधन रटने वालों ने खोली बस गोशाल…
लेकिन अपने दाऊ ने तो गोबर को धन्य कर डाला…
इस गीत को इन दिनों यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है। बोल से लेकर वीडियो तक की तारीफ हो रही है। गांव-गरीब की बात करने वाली सरकार की गोध्ान न्याय योजना को इस गीत के जरिए बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है। कृष्णकुसुम इंटरटेनमेंट द्वारा तैयार इस गीत में भिलाई के जाने-माने गायक हरीश सराफ, अंकित तिवारी, अनुपम भट्टाचार्य, श्रद्ध्ाा साहू, टि्वंकल ने अपनी आवाज दी है। जबकि रैपर युवा डैडी ने रैप से इस गाने की शुरुआत की है। गीत के बोल मयंक चतुर्वेदी मानस द्वारा लिखे गए हैं। गीत के प्रोड्यूसर सुखदेव यादव हैं। जबकि निशांत त्रिपाठी ने इसे बनाने में सहयोग किया है। वीडियो डायरेक्टर मनीष सोनी हैं। मनीष सोनी ने गीत में भी अपनी आवाज दी है।