पार्किंग विवाद को लेकर जूनियर डॉक्टर से मारपीट, एनएसयूआई नेता सहित 5 गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पार्किंग विवाद को लेकर बीती रात एक जूनियर डॉक्टर की स्टैंड संचालक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। मारपीट की इस घटना में एनएसयूआई नेता सहित अन्य कार्यकर्ताओं की भूमिका सामने आई है। मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ नामजद जुर्म दर्ज किया। 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग की है। बीती रात स्टाफ पार्किंग में दुपहिया वाहन खड़ा कर रहे जूनियर डॉक्टर जयंत चंद्राकर के साथ पार्किंग संचालक अमन दुबे का विवाद हो गया। विवाद के चलते अमन दुबे सहित उसके साथियों ने रॉड एवं डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घायल डॉक्टर की रिपोर्ट पर पार्किंग स्टैंड संचालक अमन दुबे अपने साथी सोनू साहू, राहूल यादव, जलाउददीन उर्फ गटटू पठान, योगेश साहू उर्फ लक्की, ओम प्रकाश साहू उर्फ आकाश, रूस्तम नेताम के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 506, 186, 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मारपीट करने से डॉक्टर जयंत के सिर , पीठ, पैर, जांघ में चोटे आई है।