दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भाईदूज का दिन नवदृष्टि फाउंडेशन के लिए विशेष रहा। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए संस्था की ओर से 100वां प्लाज़्मा डोनेशन संस्था के सदस्य विकास जायसवाल द्वारा किया गया। वहीं संस्था के वरिष्ठ सदस्य, जीवनदीप समिति के पूर्व सदस्य धर्मेंद्र शाह ने अपना सौवां रक्तदान किया। दुर्ग जिला चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला को ओ निगेटिव रक्त की आवयश्कता थी जिसके लिए महिला के परिजनों ने नवदृष्टि फाउंडेशन से मदद मांगी मैसेज मिलते ही धर्मेंद्र शाह व् संस्था के सदस्य ब्लड बैंक पहुंचे। धर्मेंद्र शाह ने रक्तदान किया।
संस्था के राज आढ़तिया ने जानकारी दी धर्मेंद्र भाई पिछले 32 वर्षों से लगातार रक्तदान कर रहे हैं। रेयर ग्रुप होने के कारण कभी मध्य रात्रि या अन्य स्थानों पर जा कर भी रक्तदान कर चुके हैं। कुलवंत भाटिया ने कहा धर्मेंद्र भाई के 100 बार रक्तदान करना हमारी संस्था के लिए गर्व की बात है इस से पहले संस्था की ओर से राज आढ़तिया 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं अतः धर्मेंद्र भाई व् राज अब हमारी संस्था के दो शतकवीर रक्तदाता हो गए हैं। आशा है लोग इनसे प्रेरणा ले रक्तदान करेंगे
वंही आशीर्वाद ब्लड बैंक में विकास जायसवाल द्वारा प्लाज़्मा डोनेशन किया गया यह नवदृष्टि फाउंडेशन के प्रयासों से सौवां प्लाज़्मा डोनेशन था अब तक 99 कोरोना संक्रमित मरीज इसका लाभ ले चुके हैं एवं स्वस्थ हो चुके हैं
नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, सत्येंद्र राजपूत, गोपी रंजन दास, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा, किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी, विवेक साहू, शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने धर्मेंद्र शाह व् विकास जसिवल को शुभकामनाएं दी व अभियान जारी रखने का संकल्प लिया।