रायपुर (छत्तीसगढ़)। जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केन्द्री में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। साहू ने रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव से दूरभाष पर चर्चा की और कहा कि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत होना बड़ी बात है। उन्होंने मौत के कारणों का पता लगाने और इसकी गहराई से जांच कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को शवों को लाने और पोस्टमार्टम पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए है।
बता दें कि राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर थाना क्षेत्र के केन्द्री गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिला है। इनमें दो बच्चें, दो महिलाएं और एक व्यक्ति शामिल है। 32 वर्षीय मजदूर कमलेश साहू के घर पांच शव एक साथ मिलने से हडकंप मच गया है। कमलेश का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है लेकिन बाकी सदस्यों की मौत के बारे में पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है। संभवत: सामूहिक आत्महत्या का भी मामला हो सकता है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कमलेश ने परिवार के सदस्यों की पहले हत्या कर दी और स्वंय खुदकुशी कर लिया। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। बताया जा रहा है कि केंद्री गांव निवासी कमलेश साहू ने अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों की हत्या कर दी। इन्हें मारने के बाद वो खुद फांसी पर झूल गया। सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों ने शव को देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शव को बरामद किया। पुलिस के मुताबिक पहले कमरे में कमलेश साहू का शव लटका हुआ था। दूसरे कमरे में कमलेश की 60 वर्षीय मां ललिता साहू, 30 वर्षीय पत्नी प्रमिला साहू, 10 वर्षीय कीर्ति साहू व 8 वर्षीय नरेन्द्र साहू के शव फांसी पर लटके हुए थे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। पुुलिस एसपी अजय यादव स्वंय मामले की निगरानी कर रहे हैं।