Top News

छठ पर्व, विधायक की पहल पर महापौर ने ली अधिकारियों की बैठक, बेहतर व्यवस्था करने के दिए निर्देश

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छठ पर्व पर आयोजन के संबंध में आज विधायक अरुण वोरा की उपस्थिति में अध्यक्षता में निगम महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निगम अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में तालाबों पर उचित व्यवस्थाएॅ करने अधिकारियों को निर्देश दिये।

बता दें कि 20 नवंबर को छठ पर्व है। दुर्ग शहर में भी छठ पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है । इसकी तैयारी के लिए आज विधायक अरुण वोरा की पहल पर महापौर बाकलीवाल द्वारा प्रशानिक अधिकारियों और निगम अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में छठ पर्व के तहत् तालाबों में व्यवस्थाओं की रुपरेखा बनाया गया। नगर पालिक निगम दुर्ग के दीपक नगर रेवा तालाब, ठगड़ाबांध, सतरुपा शीतला तालाब, शक्ति नगर तालाब, कातुलबोर्ड का शीतला तालाब, पुजेरी तालाब, लुचकी तालाब क्षेत्र में साफ-सफाई, बेहतर लाईट व्यवस्था पहुॅच मार्ग को ठीक करने, शासन का गाइड लाईन के अंतर्गत प्रवेशद्वार बनाने, तथा गाइड लाईन का पालन कराने दो पुलिस कर्मी की व्यवस्था करने निर्देश दिये। बैठक में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, आईएएस अधिकारी जितेन्द्र यादव, एसडीएम खेमलाल वर्मा, सीएसपी विवेक शुक्ला, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, हमीद खोखर, तथा निगम पार्षदगण और अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में महापौर ने कहा छठ पूजा स्थलों पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क व एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखने के मापदंडों का पालन तथा सैनिटाईजर का उपयोग करना होगा। शासन के निर्देशानुसार छठ पूजा स्थल में किसी भी प्रकार की जुलूस, सभा रैली सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। महापौर ने निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा आयोजन स्थल में गाईड लाईन का प्रचार का बैनर, और बेरीकेट्स बनाया जाए। उन्होनें कहा सभी आयोजन स्थल तालाबों में कल से ही सफाई कर्मचारी लगाकर वृहद स्तर पर साफ-सफाई करायें, बेदी का निर्माण के लिए जगह को चूना मार्किंग कर चिन्हित करें, मार्ग और आयोजन स्थल में मरकरी फोकस लाईट लगाकर प्रकाश की बेहतर व्यवस्था किया जावे।
बैठक में पार्षद शिवेन्द्र परिहार, अरुण सिंह, मीना सिंह, एल्डरमेन अंशुल पाण्डेय, अजय वर्मा, रत्ना नारमदेव, सहा. अभियंता जितेन्द्र समैया, जगदीश केशरवानी, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, नागरिक सियाजी सिंह व अन्य उपस्थित थे।