दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर की जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर पूरे एक सप्ताह तक अलग अलग स्थानों में एकाकी और असहाय लोगों को तोहफे वितरित कर उनके चेहरों पर रौनक लाई। संस्था के सदस्यों ने वृद्धाश्रम, बालआश्रम, बालसम्प्रेषण गृह, दुर्ग स्टेशन, समृद्धि बाजार के पास, बस स्टैंड एवं शहर के अन्य स्थानों में जीवन यापन कर रहे गरीब, असहाय, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे जिनके पास या तो घर नही है या फिर भीख मांगकर फुटपात में रहे रहे है उन्हें नयी साड़ी, मिठाई, एवं बुजुर्गों को धोती, मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही साथ छोटे छोटे गरीब बच्चों को नये कपड़े, मिठाई, नमकीन, रंगीन फटाखे का वितरण जन सहयोग से किया गया। खुशियां बांटने का यह क्रम पिछले 4 वर्षों से निरंतर जारी है।
जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा “बंटी” ने बताया कि प्रदेश एवं शहर के अधिकांश घरों में दीपावली पर्व में बिजली की चकाचोंध व्यवस्था है, और सभी लोग मिठाई, पकवान एवं पटाखों का आनंद लेते है, परन्तु प्रदेश एवं शहर में आज भी ऐसे गरीब परिवार एवं बच्चे है जो मिठाई खाना तो दूर मिठाई चखने से भी वंचित रह जाते है, और गरीब बच्चे आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही खुश हो जाते हैं।
संस्था द्वारा सभी के सहयोग से दीपावली पर्व के पर पूरे एक सप्ताह 11से 16 नवम्बर तक प्रतिदिन दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर गरीब, असहाय परिवार, महिलाएं, बुजुर्गोम एवं बच्चों को साड़ी, धोती, बच्चों को नये कपडे, पटाखे एवं मिठाई का वितरण किया गया। 11 एवं 12 नवम्बर को संस्था के सदस्यों द्वारा शहर के गरीब एवं कमजोर परिवार के छोटे छोटे बच्चों को नये कपडे, पाटखे एवं मिठाई वितरण किये। 13 नवम्बर को दोपहर 12 बजे दुर्ग वृद्धाआश्रम में सभी महिलाओं को नयी साड़ी बुजुर्गों को धोती एवं सभी को मिठाई, पटाखे, फल, नमकीन का वितरण किये। संध्या 4 बजे दुर्ग बस स्टैंड, समृद्धि बाजार के पास, बांधा तालाब बस्ती एवं अन्य स्थानों में रह रहे गरीब, असहाय जनों को दीपावली पर्व में पहनने के लिए साड़ी, धोती, बच्चों को नये कपडे पटाखे एवं मिठाई का वितरण किया गया। 14 नवम्बर को दोपहर 12 बजे बालआश्रम एवं बाल सम्प्रेषण गृह जाकर वहाँ रह रहे बच्चों को मिठाई का डब्बा, सभी प्रकार के पटाखे का वितरण किये।
दीपावली पर्व पर सेवा कार्य के अंतिम दिवस दिनांक 15 एवं 16 नवम्बर गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के अवसर पर संस्था द्वारा गौ सेवा एवं मानव सेवा की गयी। 15 नवम्बर गोवर्धन पूजा के दिन शहर की गौ माताओ को घास, रोटी एवं गुड़ खिलाकर गौ पूजन किया गया। 16 नवम्बर को भाई दूज के दिन शहर के विभिन्न स्थानों में रह रही सभी महिलाओं साड़ी एवं मिष्ठान का वितरण किया गया।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष दीपावली पर्व पर 180 महिलाओं को साड़ी, 90 बुजुर्गों को धोती, 48 बच्चों को नये कपड़े एवं 300 डब्बे मिठाई, पटाखे एवं 300 पैकेट नमकीन का वितरण किया गया।
इस सभी सेवा कार्य में संस्था के अर्जित शुक्ला, ईशान शर्मा, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, संजय सेन, प्रकाश कश्यप, राजेन्द्र ताम्रकार, कान्हा चंद्रवंशी, ईश्वर साहू, मृदुल गुप्ता, शुभम सेन, हरीश ढीमर, अख्तर खान, अनमोल पांडेय, हर्ष जैन, कृतज्ञ शर्मा, दद्दू ढीमर, अन्नू खान, भगवत पटेल, सुजल शर्मा, मुकेश पटेल, शिबू खान उपस्थित थे।