दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने प्रदेशवासियों को दीप पर्व की बधाई-शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्यौहार हमारी समृद्ध वैभवशाली संस्कृति और परंपरा का अंग है। अंधकार को मिटाकर रोशनी फैलाने का पर्व है। वोरा ने दीपावली के पावन पर्व पर सभी नागरिकों के सुख और कल्याण की कामना करते हुए सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन व विधायक अरूण वोरा ने प्रदेशवासियों को दीप पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपोत्सव का पर्व भाईचारा, खुशहाली और उमंग का पर्व है। वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दीपोत्सव के मौके पर प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि आए। वोरा ने कोरोना संकट को देखते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनकर पर्व मनाने की अपील की है।