स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन बनाएगा पांच नए गोडाउन, नई तहसीलों के लिए प्रस्ताव बनाने वोरा ने दिए निर्देश

रायपुर (छत्तीसगढ़)। स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा खाद्यान्न के भंडारण और रखरखाव के लिए 5 नए गोडाउन निर्माण कार्य की मंजूरी दी है। बस्तर जिले के करपावंड, जशपुर जिला के जशपुर व बगीचा, सरगुजा जिले के लखनपुर और बतौली में गोडाउन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने बताया कि वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा कम क्षमता वाले ज्यादा संख्या में गोडाउन निर्माण की नीति अपनाई जा रही है। ताकि, हर गांव व शहर के पास गोडाउन की सुविधा उपलब्ध हो। इससे खाद्यान्न के परिवहन में आसानी होगी और कम समय में गोडाउन से राशन दुकानों में खाद्यान्न की सप्लाई हो सकेगी।
बस्तर जिला के करपावंड में 5400 टन क्षमता का गोडाउन 3 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। जशपुर जिला के बगीचा व जशपुर में दोनों स्थानों पर 9000 टन क्षमता के गोडाउन का निर्माण (दोनों गोडाउन की कुल लागत 9 करोड़ 74 लाख रुपए) किया जाएगा। सरगुजा के बतौली में 20 हजार टन क्षमता का गोडाउन बनेगा जिसकी लागत 9 करोड़ 28 लाख रुपए और लखनपुर में 9 हजार टन क्षमता का गोडाउन 4 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। वोरा ने बताया कि आगामी दिनों में धान खरीदी के बाद मिलिंग आदि की प्रक्रिया होने पर खाद्यान्न का भंडारण गोडाउन में किया जाएगा। इसके लिए कार्पोरेशन के नोडल अधिकारियों को सभी गोदामों के पॉलीथिन, धर्मंकांटा और पर्याप्त स्टाफ रखने के निर्देश दिए गए हैं। वोरा ने सभी नई तहसीलों में गोडाउन निर्माण करने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी कार्पोरेशन के अफसरों को दिये ताकि कम दूरी तय कर पीडीएस का खाद्यान्न पहुंचाने में आसानी हो सके।