दो करोड़ से होगा जर्जर इंदिरा मार्केट का संधारण, निकाय मंत्री ने महापौरों की बैठक में दी स्वीकृति

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौरों के साथ मैराथन बैठक की। शहरी जनता तक प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाने और अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के विषय में व्यापक चर्चा हुई। बैठक में महापौर धीरज बाकलीवाल ने वर्षों पुराने इंदिरा मार्केट के संधारण के लिए 2 करोड़ की मांग की। जिसे निकाय मंत्री ने स्वीकृति दी।

महापौर संघ की ओर से जनप्रतिनिधियों के अधिकारों में वृद्धि करने के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें प्रमुख रूप से की गई निविदा में शेष बचत राशि से कार्य निष्पादित करने व स्थल परिवर्तन का अधिकार महापौर परिषद को प्रदान करने की मांग रखी गई। जिस पर मंत्री ने सहर्ष सहमति देते हुए शीघ्र आदेश जारी करने आश्वस्त किया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने बैठक में शहर विकास के लिए अपनी बात रखते हुए कहा कि इंदिरा मार्केट की जर्जर दुकानों का संधारण कराया जाना है जिसके लिए निगम को राशि आबंटन की आवश्यकता है। शहर के हृदय स्थल पर स्थित वर्षों पुराने इंदिरा मार्केट के संधारण के लिए राशि आबंटित करने की मांग पर निकाय मंत्री ने 2 करोड़ की स्वीकृति देने सैद्धांतिक सहमति देते हुए जल्द प्रस्ताव भेजने को कहा। मेयर बाकलीवाल ने नलघर एवं गंजपारा शॉपिंग काम्प्लेक्स की कीमतों एवं किराए को भी अव्यवहारिक बताते हुए उसमें कमी की मांग की साथ ही निगम में स्वीकृत कर्मचारियों के पदों को यथाशीघ्र भरने का आग्रह किया। 14 वें वित्त में आई राशि की मांग पर मंत्री डहरिया ने तत्काल स्वीकृति देने आश्वस्त किया है। इस दौरान प्रदेश के सभी निकाय के महापौर प्रत्यक्ष अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।