दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे देखते हुए सीईओ जिला पंचायत एस. आलोक ने कर्मियों को सतर्कता और जागरूकता की शपथ दिलाई। इसके तहत केंद्र व राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान का हिस्सा बनते हुए जब तक कोई कोरोना से बचाव के तरीको का कड़ाई से पालन करनें और अपने सगे संबंधित और जान पहचान वालों को भी जागरूक करने के संबंध में शपथ दिलाई गई।
सीईओ एस आलोक ने त्यौहार और ठंडी के मौसम को देखते हुए जिले के नागरिकों से भी इस संबंध में अपील की। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नही हुआ है, आमजनों की सुविधा के लिए सुविधा के केन्द्र और राज्य शासन के साथ जिला प्रशासन ने दैनिक कार्यो को सुलभ बनाने हेतु सभी सुविधा बहाल कर दी है, लेकिन यह देखने में आया है कि अधिकांशत: लोग कोरोना गाइड लाईन का पालन नही कर रहे है। सभी से विनम्र आग्रह है कि कोरोना महामारी को हराने के लिए तीन बातों का अवश्य पालन करें। सही ढंग से मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथों की अच्छे से सफाई और प्रत्येक व्यक्तियों के बीच में दो गज की दूरी बनाए रखने के नियम का पालन गंभीरता से करने की जरूरत है।