दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में दीपावली त्योहार पर बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान बाजार में वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किए जाने का निर्णय लिया गया है। व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस, नगर निगम प्रशासन एवं व्यापारी संघ के संयुक्त प्रयास से पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है।
नगर निगम द्वारा पार्किंग के लिए महात्मा गांधी स्कूल की खाली भूमि, मारवाड़ी स्कूल की खाली भूमि, जिला अस्पताल टी.बी. हास्पीटल के पीछे की खाली भूमि, पशु औषधालय की खाली भूमि एवं शनिचरी बाजार पूर्व निगम कार्यालय की खाली भूमि को चिन्हित किया गया है। पार्किंग की पृथक व्यवस्था से मार्केट क्षेत्र में यातायात की व्यवस्थित रहेगा तथा व्यापारियों एवं आम नागरिकों को जाम से भी निजात मिलेगी। वे आसानी से बाजार में खरीददारी कर सकेगें। निगम प्रशासन की ओर से समस्त व्यापारी एवं बाजार आने वाले लोगों से निगम प्रशासन ने अपील है कि वे अपनी वाहन चिन्हित किये गये पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। पुलिस प्रशासन द्वारा अव्यवस्थित रुप से बाजार के अंदर वाहन लेकर जाने वालों और कहीं भी वाहन को पार्किंग किये जाने पर चालानी कार्रवाई का उन्हें सामना करना पड़ेगा।