दीपावली पर महिला समृद्धि बाजार के सामने रिक्त भूमि में लगेगी अस्थायी पटाका दुकानें

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर में दीपावली पर्व पर लगाई जाने वाली पटाखा दुकानों का स्थान इस बार परिवर्तित किया गया है। इस वर्ष पटाखा दुकानों के लिए प्रशासन द्वारा सिविल लाइन स्थित महिला समृद्धि बाजार के सामने स्थित खाली भूमि को चिन्हित किया गया है। इस स्थान पर दुकान लगाए जाने की अनुमति निगम के बाजार विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी।

जिला मजिस्ट्रेट दुर्ग के निर्देश पर तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुये निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा अस्थायी फटाका दुकान के लिए स्थल का चयन किया गया। इसके लिए एडीम को प्रस्ताव प्रेषित कर महिला समृद्धि बाजार के सामने रिक्त भूमि की अनुमोदन हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।
बता दें कि नगर निगम दुर्ग द्वारा दीपावली त्योहार के अवसर पर पटाका दुकान शास. बहु. उ. मा. शाला के पीछे मैदान में लगाया जाता रहा है। परन्तु इस बार कोरोना काल में सावधानियाॅ बरतते हुये महिला समृद्धि बाजार के सामने रिक्त भूमि में व्यापारी अस्थायी फटाका दुकान लगा सकेगें । इसके लिए इच्छुक फटाका व्यापारी अपना आवेदन एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।