जिला अस्पताल में फिर शुरू होगी सर्जरी कलेक्टर ने दिए निर्देश, सजगता के साथ काम करने की हिदायत

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला अस्पताल में सर्जरी पुन: आरंभ होंगी। कोरोना काल में तकनीकी कारणों से एहतियात के तौर पर इसमें रोक लगा दी गई थी। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे एहतियात बरतते हुए यह सर्जरी होंगी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिए।

कलेक्टर ने कहा कि कोविड काल में संक्रमण को थामने में चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की भूमिका शानदार रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। पूरी सजगता के साथ कार्य करने की जरूरत है ताकि इसके खतरे को पूरी तरह से टाला जा सके और जिले को संक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में काम किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की वजह से बड़ी संख्या में स्टाफ को इस कार्य के लिए विशेष रूप से समय देना पड़ा, इससे उनके रूटीन के कार्य प्रभावित हुए होंगे। इससे स्वाभाविक रूप से अन्य कार्यों में लक्ष्य प्राप्त करने में बाधा आई होगी। अब समय है कि पूरी तरह लगकर इन लक्ष्यों को प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सभी तरह की जांच पुन: आरंभ की जाए। हाट बाजार योजना जिसे कोरोना संक्रमण की वजह से कुछ समय के लिए रोक दिया गया था पुन: आरंभ की जाए। इस बार डेंगू नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्य किया गया है चूंकि इसका खतरा दिसंबर माह तक बना रहता है इसलिए पूरे समय में अलर्ट मोड पर रहें और दवा छिड़काव आदि कार्य जारी रखें। कलेक्टर ने जिला अस्पताल परिसर में सीएसआर से आरंभ होने वाले कार्यों के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली। उन्होंने आक्सीजन पाइपलाइन व माइनर ओटी से संबंधित प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।