छठ पर्व पर तालाबों पर नहीं दे पाएंगे सूर्यदेव को अर्द्धय, बैठक में समाज प्रमुखों ने दी सहमति

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। इस वर्ष छठ पर्व पर तालाबों पर पूजा आयोजन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय प्रशासन व सामाज प्रमुखों की बैठक में लिया गया है। समाज प्रमुखों ने संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सहमति प्रदान की है।

आपको बता दें कि इस वर्ष देश का प्रमुख पर्व छठ 20 नवंबर को है। इस पर्व पर तालाबों पर सूर्यदेव को अर्द्धय देने भारी संख्या में श्रद्धालु तट पर जुटते है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें वर्तमान में कोराना संक्रमण के चलते सुरक्षा के मद्देनजर छठ पूजा का आयोजन तालाबों में नहीं किया जाकर अपने अपने निवास स्थल के पास ही सरोवर बनाकर किये जाने पर सहमति दी गई। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रकाश सर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक अजित यादव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई विश्वास चन्द्राकर, डिप्टी कलेक्टर दिव्या वेैष्णव, सहित समाज प्रमुख उपस्थित थे।