नेत्रहीन महिला का तोड़ दिया घर, कलेक्टर से शिकायत, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नेत्रहीन महिला का प्रधानमंत्री योजना के तहत निर्मित आवास को तोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत कलेक्टर सहित प्रधानमंत्री कार्यालय से की गई है। शिकायत में मौके की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की गई है।

उतई निवासी सतीश पारख ने बताया है कि नगर पंचायत उतई के वार्ड 03 अंतर्गत नेत्रहीन महिला दुर्गी बाई पति रामेश्वर साहू के नाम विगत 40 – 50 वर्षों से निवास कर रही है। वर्तमान प्रचलित आबादी भूमि 970/1 पर प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत हो निर्मित किया गया था। जिसका कब्जा पटवारी द्वारा कब्जा के आधार पर मौका देखकर ही आबादी नक्सा खसरा दिया गया होगा। तदुपरांत ही वहां प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत व निर्मित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस भूमि से लगा पुराना खसरा नम्बर 356/5 जवरीलाल पारख के नाम की भूमि उनके ही कब्जे में थी। जिस पर लंबे न्यायालयीन कार्यवाही के बाद जवरीलाल पारख के वारिसान की ओर से प्राप्त अधिकार के तहत उनके पुत्र प्रफुल्ल पारख के नाम हक में न्यायालय द्वारा तहसीलदार को 21 बाई 64 की भूमि खाली करवा कर कब्जा देने का आदेश दिया गया था। जिसका परिपालन मौके पर किया जाना था किंतु उक्त आदेशीत भूमि के बाहर बने एक नेत्रहीन महिला के प्रधानमंत्री आवास को भी शायद न्यायालय आदेशित हक भूमि स्वामी के साथ मिलकर तुड़वा दिया गया ।
इस संबंध में में कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कर नेत्रहीन महिला को न्याय दिलाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान पीड़ित महिला सहित रजा रिजवी व शुभम सोनी दुर्ग उपस्थित थे।