दैहिक शोषण, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर महज 5 दिन में पेश किया चालान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण किए जाने के मामले में पुलिस ने महज 5 दिनों में चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर मिसाल कायम की है। मामले के आरोपी को भी पुलिस ने शिकायत के महज 24 घंटे की अवधि में गिरफ्तार कर लिया था।

मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित किशोरी के पिता ने 29 अक्टूबर की रात पुलिस में शिकायत की थी कि उसकी पुत्री को शादी का प्रलोभन देकर युवक भगा ले गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दामाद पारा उरला निवासी समीर टंडन को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के कब्जें से किशोरी को बरामद कर परिजनों के हवाले किया गया। इस मामले की पुलिस 5 दिनों में ही विवेचना पूर्ण कर चालान को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376 तथा पॉस्को एक्ट की धारा 4,6 के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें कि एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में एएसपी रोहित कुमार झा सीएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में महिलाओं पर घटित अपराधों में त्वरित कारवाही किया जाने के निर्देश सभी पुलिस थानों को दिए गए हैं। इसीके तहत थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर पीड़िता को बरामद किया और उप निरीक्षक गणेश देशमुख ने विवेचना पूर्ण कर चालान पेश किए जाने की कार्रवाई की है।