दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई की सीमा पर नवनिर्मित ओवरब्रिज के निर्माण के साथ ही ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण के साथ ही जेल तिराहा में फाउंटेन व हाई मास्ट लाइट लगाकर चौक की खूबसूरती बढ़ाई जाएगी। विधानसभा चुनाव के बाद से ही विधायक अरुण वोरा द्वारा लगातार शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत गौरव पथ स्थित शीतला मंदिर प्रांगण, विज्ञान विकास केंद्र, जिला अस्पताल व कलेक्ट्रेट परिसर में सुगम सड़कें एवं प्रकाश व्यवस्था का भी कार्य कराया जा रहा है।
दिल्ली प्रवास में होने के बाद भी शहर के विकास एवं जनहित के मुद्दों पर सतत नजर रखते हुए विधायक वोरा ने बताया कि सांसद एवं विधायक निधि के साथ ही शासन से भी करोड़ों रु की राशि दुर्ग निगम को विकास कार्यों हेतु उपलब्ध कराई गई है। इंदिरा मार्केट में यूनिशेड निर्माण, सिविल लाइन में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झांकी, चौक चौराहों में नवीन दिशा सूचक, ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट व जेल तिराहे के सौंदर्यीकरण से शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। जिसके अंतर्गत जेल तिराहा में रौनक बढ़ाई जाएगी अतिशीघ्र जनता को रंगीन फौहारे व हाई मास्ट लाइट की सौगात मिलेगी जिससे शहर की सुंदरता बढ़ने के साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने महापौर एवं आयुक्त से चर्चा कर त्योहारों के पूर्व जनहित के विकास कार्यों को तीव्रता से पूर्ण करने व ठगड़ा बस्ती के निवासियों की शिफ्टिंग के पूर्व प्रधानमंत्री आवास में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास करने को कहा है।