रायपुर (छत्तीसगढ़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित राज्य स्थापना दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2020 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को उनके उत्साहवर्धन के लिए टेबलेट, लैपटाप एवं उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। टॉपर विद्यार्थियों को लैपटाप एवं टेबलेट राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा एवं संगठन की ओर से प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर टॉपर विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में 12वीं बोर्ड के टॉपर टिकेश वैष्णव मुंगेली को लैपटाप सहित 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता उच्च शिक्षा के लिए दी गई। 10वीं बोर्ड की टॉपर प्रज्ञा कश्यप मुंगेली तथा 10वीं बोर्ड की मेरिट पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले सिवनी अभनपुर के विरेन्द्र तारक को उपहार स्वरूप टेबलेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, संदीप दुबे, आनंद पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।