दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जवाहर नवोदय विद्यालय के सत्र 2021-22 में कक्षा 6 वीं के चयन परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन 22 अक्टूबर से भरा जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है। परीक्षा की तिथि 10 अप्रैल 2020 में है।
आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in या navodaya.gov.in/nvs /en/admission-JNVST/JNVST-class/से भरा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मंजू तिवारी प्राचार्य मोबाइल नंबर 6263681963, शंकर प्रसाद जनविचप प्रभारी मोबाइल नंबर 6266837725, ललीतचंद बाराहाते सहायक प्रभारी मोबाइल नंबर 7869722244, विश्व दीपक त्रिपीठी जे.एस.ए. 7974268824 पर संपर्क कर सकते हैं।