मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, ट्रायल शिविर में महापौर सहित 58 लोगों ने कराई जांच

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। महापौर धीरज बाकलीवाल ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर के ट्रायल शिविर में पहुॅचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें स्वयं अपना शूगर और बीपी की जांच कराई। डाक्टरों ने जांच कर उनका शूगर और बीपी नार्मल बताया है। इसी प्रकार सिकोला भाठा वार्ड क्षेत्र के 58 लोगों का यहॉ ट्रायल शिविर में स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें रिर्पोट तत्काल दिया गया।

महापौर ने बताया कि शहरी मलिन बस्तियों में निवास करने वाले लोग सामान्य तौर पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसीलिए मुख्मंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की गई है। शिविर में ऐसे लोगों को चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार को सिकोला भाठा में वार्ड की 25 महिलाओं, 32 पुरुष, और 12 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर में शूगर, बीपी, हिमोग्लोबिन, मलेरिया, डेंगू, प्रेगेनेन्सी आदि जांच की सुविधा नि:शुल्क किया गया है। इसके अलावा योजना के अंतर्गत वार्ड के 71 लोगों का नया असंगठित मजदूर कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिसे कल वितरण कर दिया जाएगा। इस मजदूर कार्ड से वे मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, भगिनी प्रसुति सहायता योजना, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, मुख्यमंत्री सिलाई मशील सहायता योजना, मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर कौशल विकास एवं परिवार सशक्तिकरण योजना, शहीद वीरनारायण श्रम अन्न सहायता योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना, सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, मोबाईल रजिस्ट्रेशन वेन योजना का लाभ उठा सकेंगे।