दुर्ग (छत्तीसगढ़)। गरियाबंद में पदस्थ जनसंपर्क विभाग के उपसंचालक मृगेंद्र सिंह सोरी के दुर्ग के कादंबरी नगर स्थित मकान में चोरी हो गई। चोर अन्य सामान के साथ ही उनके शैक्षणिक दस्तावेज भी अपने साथ ले गए हैं। सोरी को आशंका है कि अनुपयोगी होने की वजह से चोर इन्हें कहीं भी फेंक सकता है। यदि किसी नागरिक को यह मिले तो वे सोरी के मोबाइल नंबर 7970006580 पर संपर्क कर सकते हैं। जानकारी देने पर सम्मानस्वरूप उचित राशि भी भेंट की जाएगी।