दुर्ग (छत्तीसगढ़)। इंदिरा मार्केट स्थित अग्रवाल मिष्ठान भंडार में ग्राहकों को गंदी टंकी का पानी पिलाए जाने का मामला सामने आया है। किसी ग्राहक ने इसकी शिकायत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से की थी। इसके बाद हरकत में आए अफसरों ने मिष्ठान भंडार की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर 5000 रुपए जुर्माना लगाया। इसके साथ ही मिष्ठान भंडार के संचालक को सफाई के निर्देश दिए गए।
बता दें कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी चल रही है। जिसके तहत नगर निगम द्वारा व्यापक स्तर पर साफ-सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लोगों को भी गंदगी और कचरा फैलाने वालों की सूचना देने की अपील की गई है। इसी तारतम्य में किसी व्यक्ति ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मोबाइल पर शिकायत कर बताया कि अग्रवाल मिष्ठान भंडार पूरा गंदगी से भरा हुआ है। छत के ऊपर पानी टंकी बनाया गया है जो कई महीनों से साफ नहीं किया गया है और गंदगी से अटा है। दुकान संचालक द्वारा उसी टंकी का पानी लोगों को पिलाया जा रहा है। दुकान के बोर से भी गंदा पानी आ रहा है। दुकान संचालक ने काम्पलेक्स के बरामदे में कब्जा कर रखा है। साइकिल स्टैण्ड में बने दुकान में भी अवैध तरीके से ताला लगाकर रखा हैं। शिकायतकर्ता ने निगम के अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर भी शिकायत की थी। इस पर कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने स्वास्थ्य अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जांच में सभी शिकायतें सही पाई गई। इस पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।