दुर्ग (छत्तीसगढ़)। धमधा रोड स्थित महिमा अस्पताल के पास सट्टा का कारोबार किए जाने का खुलासा पुलिस ने किया है। इस मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी आईपीएल मैच के दौरान लगने वाले चौकों – छक्को व टीमों की हार-जीत पर दांव लगवा रहे थे। उनके कब्जें से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी जब्त की गई है।
बता दें कि एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी रोहित झा व सीएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अवैध रूप से सट्टा व जुआ का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान प्रारंभ किया गया। मोहन नगर पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली की धमधा रोड स्थित महिमा अस्पताल के पास सट्टे का कारोबार संचालित किया जा रहा है। पुलिस ने दबिश देकर एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाए जाने का खुलासा किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और युवक को अपनी गिरफ्त में लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए सरस्वती नगर शिवपारा निवासी रौशन देवांगन (24 वर्ष) तथा शंकर नगर निवासी राकेश देवांगन (38 वर्ष) के कब्जें से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी जब्त की गई। वहीं 18100 रु. नगदी के साथ कारोबार में उपयोग लाई जा रही इंडिका कार क्र. सीजी 07 एमए 5418, 4 नग मोबाइल, टीवी भी जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट 4 (क) के तहत कार्रवाई की गई। सटोरियों को दबोचने में प्रशिक्षु डीएसपी आशीष नेताम, हेड कांस्टेबल अशोक साहू, कांस्टेबल अलाउद्दीन, मनीष अग्निहोत्री, नरेंद्र सहारे, हीरामन साहू की विशेष भूमिका रही।