दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना महामारी के बीच शहर में स्थापित दुर्गा पंडालों व मंदिरों को सेनेटाइज किए जाने कार्य निगम द्वारा शुरू किया गया है। साथ ही पंडालों में व सफाई कामगारों को कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया जा रहा है। इस संबंध में विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल को सुझाव दिया था।
सुझाव पर अमल करते हुए महापौर ने वार्डों में जाकर सुरक्षा किट का वितरण किया। सफाई कामगारों को सुरक्षा किट प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच सफाई कामगार लगातार शहर को शहर को स्वच्छ रखने के लिए जुटे हुए हैं। इस स्थिति में उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। संक्रमण के रोकथाम के लिए बाकलीवाल ने शील्ड के साथ मास्क, सेनेटाइजर व साबुन एवं काढ़ायुक्त सुरक्षा कीट चण्डी मंदिर, शीतला मंदिर, सतरुपा शीतला मंदिर, कंकालीन मंदिर, गंजपारा, शक्तिचौरा, सदर बाजार, महाराजा चौक, गवलीपारा में बाटा। साथ ही निगम के कोरोना योद्धाओं सफाई कामगारों को भी प्रत्येक वार्डो में पहुंचकर सुरक्षा किट प्रदान किया गया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभी धर्मिक स्थल और दर्शनार्थियों से अपील की है कि दर्शन के दौरान सावधानी बरते जिसमें एक दूसरे से निर्धारित दूरी बनाकर खड़े होने एवं निगम के कर्मचारी प्रतिदिन सभी दुर्गा पंडालो में सोडियम हाइपो क्लोराइड के घोल का छिड़काव करें एवं शहर में लगे पेड़ो पर क्रीमीयुक्त कीड़े का प्रक्रोप बढ़ रहा है इसके लिए कलेक्टर एवं कृषि विभाग से चर्चा की गई है। जल्द निराकरण किया जाएगा। पंडालो एवं निगम कामगारों को सुरक्षा कीट वितरण के दौरान नगर निगम सभापति राजेश यादव, एमआईसी सदस्य दीपक साहू, ऋषभ जैन, मनदीप सिंह भाटिया, हमीद खोखर, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, गायत्री साहू, भास्कर कुण्डले, विजेन्द्र भारद्वाज, राजेश शर्मा, विजयंत पटेल, सुमित वोरा, संजय सिंग, कमलनारायण रुंगटा, संजय धनकर, विनित जैन, नमन अग्रवाल, निगम स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता उपस्थित थे।