पारख परिवार के 6 सदस्यों ने लिया नेत्रदान का निर्णय, नवदृष्टि फाउंडेशन को सौपा घोषणा पत्र

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के ऋषभ नगर निवासी पारख परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रुप से नेत्रदान करने का निर्णय लिया है। इनमें शामिल रमेश कुमार पारख, शंकुतला देवी पारख, आनंद पारख, राखी पारख, अरहम पारख, परिधि पारख,एवं सिद्धि शर्मा ने नेत्रदान का घोषणा पत्र नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया, हरमन दुलाई, जितेंद्र हासवानी, रितेश जैन व कुलवंत भाटिया को सौंपा।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व पारख परिवार के सदस्य अभिजीत पारख ने अपने जन्मदिन पर नेत्रदान की घोषणा की थी। जिस से प्रभावित हो आज पुरे परिवार ने नेत्रदान की घोषणा की थी। इस अवसर पर पारख जेवलर्स रिसाली के संचालक रमेश कुमार पारख जी ने सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन को जनहित कार्यों हेतु 1100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की।
हरमन दुलाई ने कहा पारख परिवार के इस निर्णय से पुरे समाज में सकारात्मक सन्देश जाएगा एवं लोग नेत्रदान हेतु प्रेरित होंगे। राज आढ़तिया ने नेत्रदान की प्रक्रीया विस्तार से समझाई। संस्था की ओर से नेत्रदान की घोषणा करने वाले सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दे का सम्मानित किया गया।
नवदृष्टि फाउंडेशन  के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा,किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा,तरुण आढ़तिया,फनेन्द्र जैन,शैलेश गणात्रा,दिव्या नगदीया, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, प्रफुल्ल जोशी,विवेक साहू  प्रसाद राव, दीपक बंसल ने पारख परिवार को साधुवाद व शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page