दुर्ग (छत्तीसगढ़)। क्वांर नवरात्रि पर शहर के कादंबरी नगर स्थित मां दुर्गा मंदिर में इस वर्ष भी अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। मां दुर्गा उपासक पं. एम. पी. शर्मा ने बताया कि मंदिर में पिछले 25 वर्षों से लगातार नवरात्र पर्व पर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी नवरात्र प्रारंभ तिथि 17 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त 10.30 से 12. 34 बजे के मध्य मां दुर्गा मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। पंचमी 21 अक्टूबर को शीतला काली माता के त्रिशूल की स्थापना भी प्रतिवर्षानुसार की जाएगी। इसके बाद माता काली का खप्पर प्रज्जवलित किया जाएगा। 24 अक्टूबर को महादुर्गा अष्टमी हवन 11.36 बजे किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष माता का भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किए जाने की जानकारी उन्होंने दी। पं. शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रवेश से पूर्व भक्तों को सेनिटाईजर से हाथ धोना अनिवार्य होगा। जिसके बाद ही वे माता को नारियल, फूल, अगरबत्ती भेंट कर सकेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से नवरात्रि के महापर्व पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।