शंकर नाला, कब्जाधारियों की बेदखली शुरू, संतराबाड़ी से दुर्गा चौक तक हटाए जाएगें बेजा कब्जे

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शंकर नाला के चौड़ीकरण का कार्य की तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम ने इसके लिए चौड़ीकरण में बाधक बन रहे अवैध कब्जों को हटाने का काम शुरू किया है। शनिवार को संतरा बाड़ी पुल से यह कार्य शुरू किया गया। संतरा बाड़ी पुल से लेकर शंकर नगर दुर्गा चौक के बीच 25 से 30 अवैध कब्जे हैं। जिन्हें हटाया जाना है।
बता दे कि बारिश में शंकर नाला में अवैध कब्जों के कारण उफान की स्थिति बनती है। इसे देखते हुए अवैध कब्जों को हटाकर नाला के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। इसके लिए टेंडर भी हो चुका है, लेकिन व्यवधानों के कारण यह काम लंबे समय से अटका है। पिछले दिनों नगर निगम ने नाला का सीमांकन करवाकर अवैध कब्जों को चिन्हित किया था। इस दौरान संतरा बाड़ी से दुर्गा चौक के बीच 25 से 30 अवैध कब्जे चिन्हित किए गए थे। इन अधिकतर कब्जाधारियों ने नाले के उपर कब्जा कर बाथरूम व टॉयलेट बना रखा है। सभी अवैध कब्जे बेदखल किए जाएंगे।

You cannot copy content of this page