सटोरियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई जारी, दूसरे दिन 12 आरोपी गिरफ्तार, 42 हजार नगदी जब्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। पुलिस द्वारा सट्टा का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एएसपी सिटी रोहित कुमार झा, एएसपी रूरल प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में जुआरियों एवं सटोरियों के विरुद्ध यह कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई के तहत आईपीएल मैचों में दांव लगवाने के आरोप में थाना मोहन नगर अंतर्गत आरोपी हेमंत चंद्राकर, अंकुश मिश्रा, दीपक राजू बेल के एवं अनिल कुमार कोसरिया को पकड़ा गया। इनके कब्जे से 16500 रुपए व सट्टा पट्टी जप्त की गई है। आरोपियों के मोबाईल से वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचों में आरोपी टॉस रकम 81, 800 रुपए के दाव का उल्लेख मिला है। जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
थाना छावनी अंतर्गत निकेश वानखेडे से सट्टा पट्टी एवं नकदी रकम 1440 रुपए तथा कमलेश चंद्राकर से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 8700 रुपए जप्त किया गया।
पुलिस चौकी पदमनाभपुर अंतर्गत आरोपी रविंद्र कुमार को पकड़ा जाकर इसके कब्जे से सट्टा पट्टी एवं सट्टे की रकम नगदी 1220 रुपए, आरोपी गणेश सागर वंशी के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी ₹4100 तथा आरोपी रवि वर्मा के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी ₹5010 जप्त किया गयाह
थाना जामुल अंतर्गत आरोपी नजीर अहमद एवं बी गोपाल राव को पकड़ा जा कर इनके कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी 2600 रुपए जप्त किया गया है।
इसी प्रकार थाना बोरी अंतर्गत आरोपी जुबेर अली को पकड़ा जाकर इसके कब्जे से सट्टा पट्टी एवं नगदी 2840 रुपए जप्त किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। कुल 12 सटोरियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 42170 रुपए जब्त किया गया है। बताय दें कि कल दिनांक 6 अक्टूबर को भी 36 आरोपियों को सट्टा पट्टी, ताश पत्ती एवं नगदी रकम 43000 रुपए से अधिक जप्त किए गए थे।

You cannot copy content of this page