निगम आयुक्त के उपस्थिति संबंधी निर्देश का नहीं किया पालन, कर्मचारियों को मिला वेतन कटौती का नोटिस

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा प्रशासनिक कार्य में कसावट के मद्देनजर प्रत्येक कार्यालय समय पर खोलने और वहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय 10.30 बजे उपस्थित के निर्देश दिए हैं। उपस्थिति के प्रमाण स्वरूप कार्यालयीन स्टाफ सुबह 10.30 बजे तक जीपीएस लोकेशन की फोटो वाट्सएप् गु्रप में शेयर करने निर्देशित किया गया है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने अब समय पर जीपीएस लोकेशन के साथ फोटो शेयर नहीं करने वालों के वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
इन कर्मचारियों को नोटिस, मांगा जवाब
कर्मचारियों की उपस्थिति की पीडीएफ रिर्पोट की जांच में पाया गया कि आयुक्त निज सहायक मनोहर साहू, भूपेन्द्र गोईर, सहायक अधीक्षक शरद रत्नाकर, तारा पाटिल, वंदना श्रीवास्तव, हेमलता वर्मा, रेखा कुर्रे, सतीश साहू, लेखाधिकारी रमाकान्त शर्मा, तपन यादव, विजय लक्ष्मी सोनी, अनिल मनहरे, पुरुषोत्तम साहू, शांता सोनी और नीलू तिवारी विलंब से फोटो शेयर कर रहे हैं। इस पर आयुक्त ने सभी को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। अन्यथा की स्थिति में कर्मचारियों को वेतन काटने की चेतावनी भी दी गई है।