कोरोना को लेकर चर्चा में रहे हैं ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप अस्पताल के बाहर मौजूद समर्थकों से मिलने पहुंचे.

अमरीकी: USA राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट करके अपने और अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के कोरोना पॉज़िटिव होने के बारे में जानकारी दी थी। डॉ. कॉनले ने बताया कि जब से राष्ट्रपति ट्रंप का टेस्ट पॉज़िटिव आया है उन्हें एक बार ऑक्सीजन देने की ज़रूरत पड़ी है।

फिलहाल व्हाइट हाउस से दूर वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती हैं। लेकिन रविवार को सभी चौंकाते हुए वह अस्पताल के बाहर मौजूद अपने समर्थकों से मिलने पहुँचे और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार करते नज़र आए. हालांकि वह कार में ही बैठे रहे और बाहर नहीं निकले। इस मौक़े पर ट्रंप ने मास्क पहन रखा था। वैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालों को पता था कि राष्ट्रपति आज अस्पताल से बाहर निकल सकते हैं।

दरअसल, ट्रंप ने इस ख़ुद सरप्राइज़ विज़िट के बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि वह सरप्राइज़ विज़िट करेंगे। राष्ट्रपति के एक डिप्टी असिस्टेंट के अनुसार “एक मेडिकल टीम ने कार में उनके बाहर निकलने की इजाज़त दी थी।” उनके अनुसार इस ड्राइव पास्ट के दौरान कार चलाने वाले कर्मचारी और मोटककेड में शामिल कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी क़दम उठाए गए थे।

इससे पहले वॉल्टर रीड अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके बाहर जाने को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि उनके साथ कार में रहने वाले व्यक्ति के संक्रमित होने का जोखिम कहीं अधिक है।