इटावा: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हफ़्तों से हर रोज़ कोरोना के अस्सी से नब्बे हज़ार नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। लेकिन इसी दौरान धांधली का एक बेहद ख़तरनाक मामला भी सामने आया है।
इटावा के एक अस्पताल में रिश्वत लेकर कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट देने का मामला सामने आया है।
इसके लिए बक़ायदा एक रैकेट काम कर रहा था। मामला तब सामने आया जब इस फ़र्जीवाड़े में शामिल दलालों ने एक सिपाही को भी पांच सौ रूपये लेकर निगेटिव रिपोर्ट थमा दी। इसके बाद रविंद्र नाम के इस सिपाही ने सिविल लाइंस थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज करवाया है।
अस्पताल में कोविड-19 जांच के लिए ट्रूनेट मशीन लगी है, जिससे कुछ घंटों में ही रिपोर्ट मिल जाती है। अख़बार के अनुसार इसी मशीन का प्रयोग करके यह सारा ग़लत काम किया जा रहा था और लोगों से 500 से 2000 रूपये तक लेकर मन-मुताबिक़ रिपोर्ट उन्हें सौंप दी जा रही थी।
इस बारे में जब सीएमओ एनएस तोमर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी जानकारी से अनभिज्ञता जताई.