हाथरस कांड पर विरोध जारी, योगी-मोदी के प्रतीक स्वरूप दस सिर वाले पुतले का किया गया दहन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। हाथरस की घटना को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। आज कांग्रेस नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दसमुखी पुतला का दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने हाथरस की घटना को रावण राज की संज्ञा देकर सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और विरोध में उनके प्रतीक स्वरूप दस सिर वाले पुतले का हदन किया। इस दौरान युवाओं ने योगी के वेश में रावण आया देश में, के नारे लगाए।

प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव जंयत देशमुख, विक्रांत ताम्रकार औऱ अहमद चौहान के नेतृत्व में युवाओं ने पहले 15 फीट ऊंचे 10 सिर वाले रावण रूपी पुतले की रैली निकाली। रैली पुराना बस स्टैन्ड से पटेल चौक तक पहुंची। यहां युकां नेताओं ने पुतले का दहन किया। इस दौरान युकां नेताओं ने संक्षिप्त सभा में यूपी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। युकां नेताओं का कहना था कि इस जघन्य कृत्य के बाद आरोपियों के बजाए उत्तरप्रदेश पुलिस ने उन 105 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जिन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई थीं। उत्तरप्रदेश के आला अधिकारी पिछले 15 दिनों तक इस कृत्य को दबाने में लगे रहे। यहां तक कि परिजनों को शव नही सौंपा और देर रात खुद अंतिम संस्कार कर दिया। पुतला दहन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, निगम सभापति राजेश यादव, शहर अध्यक्ष गया पटेल , एल्डरमेन रत्नाा नामदेव, भुनेश्वर यादव, कुणाल तिवारी, चंदन सिन्हा, अनूप वर्मा, नासीर खोखर, सिराज खान, अजीत यादव, रोहित राव गायकवाड, मनीष ठाकुर, तरुण पुष्टि, सीमांत अनिल देशमुख, सौगात गुप्ता, आकाश सेन, लोकेश चंद्रकार मौजूद थे।