दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति दुर्गा धाम पुरानीगंज मंडी की आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र पर्व की तैयारियों एवं पूरे विश्व में फैली वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश पर विचार करते हुए कार्य योजना तैयार की गई। बैठक मे मुख्य रूप से समिति के सभी सदस्यों का नवरात्र पर्व पर प्रशासन द्वारा दि गई गाइडलाइन के आधार पर ही नवरात्रों पर्व की तैयारी करने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ जिन विषय में प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देश मे कुछ समिति के हित अनुरुप अमूल- चूल बदलाव की जरुरत पड़ेगी तो उसके लिए प्रशासन को आवेदन देकर सहयोग लेने का का भी निर्णय लिया गया है।
बता दें कि श्री गंजपारा दुर्गा उत्सव समिति का आयोजन का यह 53 वां वर्ष है। समिति द्वारा मां दुर्गा पूजा का आयोजन पुरे विधि विधान से करने का निर्णय लिया गया है। समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष विविध सांस्कृतिक आयोजन किये जाते रहे है। जो इस बार विश्व मे फैली वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव के चलते आयोजित नहीं किए जाएंगे। समिति के सदस्यों द्वारा एक स्वर मे इस महामारी से लडने के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक के समापन पूर्व समिति द्वारा अपनी संस्था से जुड़े हुए सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्य जो अब हमारे बीच नहीं रहे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में मुख्य रुप से समिति के कमल नारायण रुंगटा, महेंद्र सेक्सरिया, संतोष रुंगटा, संजय रुंगटा, चतुर्भुज राठी, गौतम जैन, मुरारी भुतडा, लक्ष्मण सिन्हा, विनित जैन, किशोर जैन, नवल अग्रवाल, विवेक मिश्रा, रवि पीडियार, मुकेश राठी, विकेश मिश्रा, किशोर रुंगटा, हेमंत रुंगटा, आदित्य शर्मा, राहुल साहू, अमित बंछोर, राम जी, मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे। वैश्विक महामारी करोना को ध्यान में रखते यह बैठक पुरी तरह से समाजिक दूरी का पालन करते हुए आहुत की गई। यह जानकारी समिति के मनोज शर्मा द्वारा दी गई।