मुंबई से लौटे प्रवासी मजदूर ने जंगल में लगाई फांसी.

मुंबई. कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र ग्राम झवातरी चौराकेला निवासी राजकुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र मुकेश सिंह ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना शनिवार की है। मुकेश सिंह मुंबई में मजदूरी का काम करता था। लॉकडाउन में 4 माह पूर्व वह मुंबई से लौटा था। शनिवार को घर से जानवर चराने जंगल गया था। देरशाम नहीं लौटने पर परिजन मोबाइल में कॉल करते रहे।

मोबाइल का रिंगटोन बजता था, पर जवाब नहीं मिलता था। काफ़ी देर बाद चरवाहों को जंगल में रिंगटोन की आवाज़ सुनाई दी। रिंगटोन की दिशा में जाने पर देखा कि एक महुआ के पेड़ से मुकेश सिंह का शव लटका हुआ है। वहीं पेड़ की डाली पर रखा मोबाइल बज रहा था। चरवाहों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। बाद में इसकी सूचना नवलशाही थाना को भी दी गई।

सूचना मिलने पर नवलशाही थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और देर शाम शव को कब्जे में लिया। रविवार सुबह शव को अंत्यपरीक्षण हेतु कोडरमा सदर अस्‍पताल भेज दिया है। इस सम्बंध में मृतक के पिता राजकुमार सिंह ने नवलशाही थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि उनके पुत्र ने अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। उल्लेखनीय है कि जिले में पिछले एक पखवाड़े के भीतर आत्महत्या के चार मामले सामने आए हैं। सभी मामलों में युवकों ने अवसाद में आकर इस तरह का क़दम उठाया है।