दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। उत्तरप्रदेश के हाथरस और बलरामपुर में युवतियों के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ यहां भी नाराजगी फूटी। संविधान सुरक्षा समिति के कार्यकर्ता इसके खिलाफ मोर्चा निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे और यहां कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की। संयुक्त मोर्चा ने घटनाओं की हाइकोर्ट के नियंत्रण में सीबीआई जांच कराने और क्षेत्र के कलेक्टर, एसपी की बर्खास्तगी की मांग की है।
संविधान सुरक्षा समिति के संयोजक मुकुन्द बसोड, समता सुरक्षा सेना के अरविन्द चौधरी, अनिल जोग, संयुक्त मोर्चा के रामकृष्ण जागडे, गोडवाना समाज के राकेश ठाकुर, साहू समाज से आत्मा राम साहू, रैदास समाज के ब्रिजेश बर्वे ने मोर्चा के नेतृत्व किया। सभी ने घटना की निंदा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की। मार्चो में आनन्द रामटेके, यागेश सहारे, अर्चना चौहान, अजय शेण्डे, रविन्द्र निरापुरे, अर्चना वासनिक, संगीता ठाकुर, पायॅल नेताम, रिंकी समुन्द्रे, दिनेश वासनिक, बिरेन्द्र वाहने, राजकुमार ठाकुर, महावीर ठाकुर, दीपक साहू, निलेश शेण्डे, स्मिता शेण्डे, देवान मेश्राम शामिल थे।